


बीकानेर। शहर में भारतीय बीकानेर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 मार्च को भारतीय नववर्ष के उपलक्ष में हिन्दू धर्मयात्रा व महाआरती का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम को लेकर सोमवार को हिन्दू जागमरण मंच के जेठानंद व्यास ने होटल वंदावन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय नववर्ष के मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू जागरण मंच के बैनर तले हिन्दू धर्मयात्रा व महाआरती का आयोजन होने जा रहा है। जिसको लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है। एमएम ग्राउंड से धर्मयात्रा रवाना होगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जूनागढ़ के सामने महाआरती के साथ संपन्न होगी। व्यास ने बताया कि यह धर्मयात्रा में सभी समाज के लोग शामिल होंगे। व्यवस्था के लिए करीब 700 से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। व्यास ने अपील की है कि धर्मयात्रा में कोई भी व्यक्ति अपने साथ हथियार ना लाये और लोग अपने-अपने घरों के आगे रंगौली बनाए। व्यास ने कहा कि धर्मयात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।
