


Raju Theth Murder – सीकर में पिछले साल 3 दिसंबर को गैंगस्टर राजू ठेहट को सरेआम गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस केस के 24वें आरोपी के रूप में आनंदपाल गैंग से जुड़े शक्ति सिंह की गिरफ्तारी हुई है। उससे पूछताछ में पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है। सामने आया है कि इनका अगला निशाना ठेहट गैंग का सरगना विजय भार्गव था। उसे मारने के लिए ही शक्ति सिंह ने अपने घर में हथियारों को छुपा रखा था।
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ठेहट को मारने के पीछे आनंदपाल के परिवार की एक लडक़ी भी शामिल थी। उसने दुबई में बैठकर आनंदपाल के करीबी सुभाष बराल के साथ मिलकर ठेहट को मारने का जिम्मा लॉरेंस बिश्नोई गैंग को सौंपा था। पुलिस ने अभी तक उस लडक़ी के नाम का खुलासा नहीं किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वह लडक़ी आनंदपाल की बेटी चीनू भी हो सकती है। शक के दायरे में वह भी है।
