


बीकानेर। घुमचक्कर व मुख्य बाजार में पुलिस ने दो कार्रवाईयों में दो जनो को गिरफ्तार कर पर्ची सट्टा व नगद राशि बरामद की। हैड कांस्टेबल हवासिंह ने कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर पर्ची सट्टा खेलते एक को गिरफ्तार किया। आशीष होटल के पास कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 25 वर्षीय युवक चंदु प्रजापत निवासी मोमासर को गिरफ्तार कर उससे नगदी व सट्टा पर्ची बरामद की। पुलिस ने 13 आरपीजीओ में मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविंद्र सिंह के सुपुर्द कर दी। वहीं दूसरी कार्रवाई में सब्जी मंडी के पास बस स्टैंड से हैड कांस्टेबल भगवानाराम ने कार्रवाई करते हुए संजय वाल्मीकि निवासी मोमासर बास को गिरफ्तार कर उससे नगदी राशि व सट्टा पर्ची जब्त किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह को सौंप दी गई है।
