

बीकानेर। युवक का अपहरण कर उसको पेड़ से बांध पीटने तथा परिजनों से दो लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला बीकानेर संभाग के चूरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में सामने आया है। चार नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तारानगर वार्ड तीन निवासी जुबेर कसाई ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक सारायण निवासी बलराम, भंवरनाथ, रोहिताश नाथ और सुभाष नाथ कार लेकर आए और उसे काम के बहाने घर के बाहर बुलाया। जब जुबेर घर से बाहर गया तो आरोपियों ने उसका मुंह बंदकर जबरन कार में डालकर ले गए। जब तक वे उन्हें 2 लाख रुपए लाकर नहीं देंगे। तब तक वह जुबेर को नहीं छोड़ेंगे और उसे जान से मारकर नहर में फेंक देंगे। इस दौरान जुबेर के परिजनों ने सुभाषनाथ के फोन पर 30 हजार रुपए ट्रांसफर किए। बकाया एक लाख 70 हजार रुपए नहीं देने पर आरोपियों ने गुस्से में आकर जुबेर के साथ लाठी, डंडों और सरिये से मापीट की। आरोपियों ने कार में डालकर जुबेर को नहर के पास ले गए, लेकिन पीडि़त के चाचा ने वहां आकर आरोपियों को बकाया रुपए दिए और उसे छुड़ाकर ले गए।
