


बीकानेर। जुए सट्टे के लिए कुख्यात श्रीडूंगरगढ़ की गलियां अब राजस्थान भर के सट्टे का अड्डा बन गई है। यहां कई जिलों से सटोरिए आकर जुआ सट्टा खिलवा रहें है और इस दौर में शहर के युवा सट्टे के कुचक्र में फंस रहे है। यही देखने को मिला मंगलवार को कस्बे के बिग्गाबास में की गई पुलिस कार्रवाई के दौरान। जहां पुलिस ने मघराज मूंधड़ा के मकान में बुकी सट्टा चलने की मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने मौके से सात सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनमें बीकानेर के नयाशहर थानाक्षेत्र निवासी शैलेष पुत्र हरिराम वर्मा, हनुमानगढ़ टाऊन निवासी पवन कुमार पुत्र प्रेमरत्न नाई, केसरीसिंहपुर, श्रीगंगानगर निवासी भरत कुमार पुत्र बलदेवराम अरोड़ा को एवं श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास निवासी सुरेश कुमार पुत्र घनश्याम राठी को, आड़सर बास निवासी गौरीशंकर पुत्र विजयराज नाई को, प्रवीण पुत्र रामावतार वर्मा को, पवन कुमार पुत्र नानूराम दरख को गिरफ़्तार किया है। ये सभी आरोपी बांग्लादेश-इंग्लैंड मैच श्रृंखला के 20-20 मैचों पर सट्टा खिलवा रहे थे।
ये हुई जब्ती। सट्टे पर कार्रवाही में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार करने के साथ साथ सट्टे करवाने के उपकरणों को भी जब्त किया है। पुलिस ने इन आरोपियों से 1.50 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब, एक कांफ्रेंस मशीन, 2 लैपटाप, 15 मोबाईल फोन, 2 एलईडी, 10 मोबाईल चार्जर, 3 चार्जिंग प्लेट, 1 हिसाब की डायरी भी जब्त की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये रहे कार्रवाई में शामिल

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सट्टे पर की गई पुलिस की कार्रवाई में एसआई बलवीरसिंह, हैडकांस्टेबल आवड़दान, हैडकांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, गोरखाराम, रमेश व ड्राईवर रामनिवास शामिल रहे है।