

जयपुर। राजधानी जयपुर में 1 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी का उसकी धर्म बहन ने ही अपहरण करवा दिया. कारोबारी को अपनी धर्म बहन पर शक ना हो इसके लिए शातिर मास्टर माइंड युवती ने अपनी छोटी बहन को भी कारोबारी के साथ बदमाशों से अगवा करवा दिया. उसे बंधक बनाकर रखा और फिरौती की मांग के लिए डराया धमकाया. कारोबारी बाद में किसी तरह से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर निकला और मुहाना थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.
पुलिस ने इस केस का सनसनीखेज खुलासा करते हुए 3 युवतियों और उनके दो साथी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.मानसरोवर एसीपी अभिषेक शिवहरे ने बताया कि आगरा रोड निवासी कारोबारी विकास कुमार ने मुहाना थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसकी धर्म बहन अंजना उर्फ आरोही ने उसे 25 फरवरी की रात को मिलने बुलाया. विकास ने धर्म बहन अंजना और उसकी छोटी बहन गुडिय़ा उर्फ किट्टू के साथ एक होटल के सामने चाय पी. तभी चार पांच हथियारबंद बदमाशों ने विकास और गुडिय़ा को गन प्वाइंट पर लेकर किडनैप कर लिया. बदमाशों ने विकास से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. इसके लिए उसे डराया धमकाया.
