बीकानेर। बस कंडक्टर को लाठी-डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बस कंडक्टर ओमप्रकाश पुत्र किशनाराम ने कोटगेट पुलिस थाने में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 12 मार्च की सुबह साढ़े आठ बजे की है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि रानी बाजार ओवर ब्रिज के पास वीके नंदु ऑफिस के सामने बस के ऊपर से सामान उतार रहा था। इस दरम्यान बोलेरो कैंपर आरजे 06 यूए 1895 में छह-सात लोग सवार होकर आये और बस के ऊपर आकर उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित सुभाष पुत्र हजारीराम, शीशपाल पुत्र हजारीराम, सुनील बनवारी, सुनील कुमार पुत्र मांगीलाल, सुभाष पुत्र मांगीलाल व शेराराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।