


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाखासर में शुरू हुआ राजनैतिक विवाद अब रंजीश की और बढ़ रहा है एवं लगातार हो रहे मामलों के क्रम में सोमवार सुबह गांव के सरपंच के घर पर हमला कर दिया गया। सरपंच के पति मल्लाराम सारण एवं उसके भाई रामनारायण सारण के साथ लाठियों से मारपीट की गई एवं बर्धी से वार कर सर फोड़ दिया गया। घटना के बाद सरपंच पति थाने पहुंचे है एवं पांच जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। मल्लाराम ने पुलिस थाने पहुंच कर लिखित रिपोर्ट दी एवं उसमें बताया कि वह सोमवार सुबह अपने घर की चौकी पर बैठा एवं ग्रामीण भी उसके पास परिवाद लेकर आए हुए थे। तभी करीब 9.30 बजे आरोपी रामप्रताप व उसका भाई भागीरथ, रामप्रताप के बेटे ओमप्रकाश, मदनलाल व भागीरथ का बेटा कैलाश हाथों में लाठी, डंडे, बर्धी लेकर उसके घर पहुंचें। पहुंचते ही आरोपियों ने सीधा उस पर लाठियों से हमला कर दिया एवं उसके साथ मारपीट की। शोर सुन कर उसका भाई रामनारायण बाहर आया तो आरोपियों ने उसके सर पर बर्धी से वार कर सर फोड़ दिया व सर पर गंभीर चोटें आई है। आरोपियों ने सरपंच पति एवं उसके भाई के साथ जमकर मारपीट की एवं अन्य परिजन व ग्रामीण एकत्र होने पर आरोपी उन्हें छोड़ कर भाग गए एवं भागते हुए भविष्य में मौका मिलते ही जान से मारने की धमकी भी देकर गए। आरोपियों ने घर पर पत्थरबाजी भी की। सरपंच पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच हैडकांस्टेबल बलवीरसिंह को सौंपी गई है।
