

बीकानेर । रविवार सुबह उस समय पीबीएम मे अफरा तफरी मच गई जब एमएलए की गाड़ी की टक्कर से एक शख्स घायल हो गया । जानकारी के अनुसार पीबीएम मर्दाना गेट के आगे मारी टक्कर – पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर का कर्मचारी हसन घायल, पांव में हुआ फ्रेक्चर ।
नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई की गाड़ी से हुआ हादसा नोखा एमएलए खुद भी उस वक्त गाड़ी में थे, सवार एमएलए ने अस्पताल में भर्ती करवाया घायल व्यक्ति पीबीएम अस्पताल के कर्मचारी के पैर में हुआ फ्रैक्चर सदर थाना क्षेत्र की है घटना।
