


जयपुर। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने साफ़ कर दिया कि वह टोंक से ही चुनाव लड़ेंगे। पायलट शुक्रवार शाम टोंक के छावनी क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान चुनाव की तैयारियों को लेकर मीडिया कर्मियों के एक सवाल के जवाब में पायलट ने कहा कि जनता ही मेरी ताकत है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कब चुनाव नहीं होते। मैं भी चुनावी प्राणी हूं, और चुनाव लड़ता हूं। यह चुनावी साल है। इस साल में दोगुनी मेहनत कर जनता के बीच पहुंचना पड़ेगा।
पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने कहा कि यह राजनीति बड़ी प्रतिस्पद्र्धा वाला मुद्दा हो गया है। हर दल व नेता चाहता है कि अपनी बात रखे। लेकिन जनता तय करेगी कौन सही है। पायलट ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को कड़ी मेहनत के साथ जनता के बीच में जाना होगा, तभी चुनाव में पार्टी को सफलता मिलेगी।
मीडिया से बातचीत करने से पहले पायलट ने 18 कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि जितने भी निर्माण कार्य है , उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि गांव में एक स्कूल बनाया जाएगा, जिसमे लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये की स्कूल की बिलिंग बनाने का आश्वासन दिया। प्रस्ताव बहुत सारे हैं, लेकिन बच्चों की पढ़ाई पहली प्राथमिकता है।
इसके अलावा उन्होंने आमजन से जुड़े मुद्दों पर लोगों से बात की। इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रशासन को कई नसीहते दी और कहा कि देश में जवानों के परिवार ही नहीं शहीदों की विरांगनाएं और उनके परिवार देश की सम्पति है। इनकी सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी सरकार से लेकर हम सबकी है। उन्होंने कहा कि केवल घोषणा करने से कुछ नहीं होगा, धरातल पर भी चीजे दिखनी चाहिए।
