


बीकानेर। डूंगर कॉलेज में युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है इस संबंध में शिवबाड़ी वाल्मीकि बस्ती निवासी विवेक चांवरिया ने एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि घटना नौ मार्च दोपहर लगभग तीन बजे की है। वह कॉलेज में प्रताप सभागार के सामने पार्किग से बाहर घर जाने के लिए रवाना हो रहा था। तभी सामने से कुछ लडक़े आये और उसे रोककर गाली-गलौज की। उसके बाद आरोपियों ने मारपीट करनी शुरु कर दी। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटे आई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित सुनिल व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।
