

बीकानेर। होली मौके पर शंाति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस ने जिलेभर में कड़े बंदोबश्त किये है। इसके लिये शहर में जगह-जगह नाकाबंदी और स्थायी पिकेट तैनात की गई है। थानेदारों को हिदायत दी गई है कि कहीं हिंसक घटनाओं जैसी स्थिति न बनने दें। शहर के संवेदनशील इलाकों और गांवों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। हुड़दंगियों पर पुलिस का डंडा चलेगा। शहर
में घोड़ों से भी गश्त की जाएगी। पुलिस मुख्य रूप से शराबियों पर नजर रखेगी। दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों की ब्रीथ एनेलाइजर से जांच की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार जिलेभर में होली पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब एक हजार से ज्यादा पुलिस जवान व अधिकारी तैनात रहेंगे। ग्रामीण
क्षेत्र में एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार के साथ-साथ लूणकरनसर, खाजूवाला, कोलायत, नोखा, श्रीडूंगरगढ़ सीओ सहयोगी रहेंगे। शहर में एएसपी सिटी हरिशंकर यादव का सहयोग सदर और सिटी सीओ करेंगे। इसके अलावा 15 सीआई, 10 एसआई, 37 एएसआई, 42 हैडकांस्टेबल एवं 249 कांस्टेबल एवं 48 महिला कांस्टेबल, आरएसी के 107 जवान एवं होमगार्ड के 250 जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं। होली की पूर्व संध्या से लेकर होली होने तक पुलिस की टीमें ग्रामीण व शहरी इलाकों में गश्त पर रहेंगी। जिलेभर में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम,एएसपी सिटी हरिशंकर यादव और एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार कानून व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं। प्रशासन के अधिकारी भी पुलिस के सहयोग में लगे रहेंगे। वहीं होली से पूर्व थानास्तर पर पुलिस अधिकारियों ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का
जायजा लिया।
हर चौराहे व मार्ग पर होगी जांच इन पर होगी कार्रवाई
गुब्बारा फेंकने, अफवाह फैलाने, रंग फेंकने और जबरन रंग लगाने वालों पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा राहगीरों को परेशान करने वालों व हुड़दंग मचाने वालों पर भी नजर रहेगी। शराबियों पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों की चेकिंग होगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर जुर्माना लगाने के साथ वाहन भी सीज किए जाएंगे। गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल पर वार्ता एवं तेज गाड़ी चलाने वालों के
लिए ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित किए जाएंगे।
