बीकानेर। नोखा पुलिस और जिला विशेष टीम की संयुक्त कार्रवाई करते हुए अलग अलग मामलों में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त की है। आरोपियों से पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले दर्ज कर तीनों से अफीम खरीद फरोख्त के मामले में पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मालानी बास में गश्त के दौरान नोखा के मालानी बास निवासी गणपतराम जाट और सुनील जाट के से 01 किलो 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
960 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जप्त
नोखा पुलिस ने दूसरी कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान शहर के वार्ड नंबर 44 में तेजाजी मंदिर के पास आरोपी बाबूलाल पूनिया के कब्जे से 960 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद कर बाबूलाल पूनिया को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
- Advertisement -
इस टीम ने कार्रवाई
कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़,एसआई भोलाराम,एएसआई सौभाग्यसिंह, हेड कांस्टेबल बलवानसिंह, कांस्टेबल कैलाश बिश्नोई,तुलसीराम,गणेशाराम डीआर,पेमाराम,विक्रमसिंह,जितेन्द्र नोखा पुलिस और जिला विशेष टीम में कोतवाली बीकानेर के थानाधिकारी संजयसिंह,एएसआई रामकरणसिंह,हेड कांस्टेबल दीपक यादव,कानदान,अब्दुल सतार,महावीरसिंह,दिलीपसिंह,डीआर पूनमचंद,देवेन्द्र, सूर्यप्रकाश,लखविन्द्रसिंह शामिल रहे।