बीकानेर। आपदा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि कानून व्यवस्था संधारण की दृष्टि से गंगाशहर में नया पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय और हदां व मुक्ता प्रसाद नगर में नए पुलिस थाने खोले जाएंगे। केंद्रीय कारागृह में बच्चों की देखभाल हेतु क्रेच तथा पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि बजट से खाजूवाला को अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय तथा बज्जू को सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय की सौगात भी मिली है। वहीं अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय खोलने और अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण की घोषणा भी बजट में की गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दस-दस करोड़ रुपए की लागत से नॉन पेचेबल और मिसिंग लिंक सड़कों का कार्य करवाया जाएगा। जिले की पांच महत्वपूर्ण और क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण और उन्नयन कार्य पर 220.70 करोड रुपए खर्च होंगे। आपदा प्रबंधन मंत्री ने बजट में जिले से संबंधित अन्य घोषणाओं के बारे में भी बताया।