


बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक महिला को तेजाब से जलाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में छींपा मोहल्ला हाल गंगा रेजीडेंसी सुजानदेसर निवासी मुस्कान सोनी (23) पत्नी शंातिलाल ने रविन्द्र नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी तथा तेजाब से जला देने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
