


बीकानेर – आज लूणकरणसर क्षेत्र की रेलवे स्टेशन यात्री सुविधाओं के बाबत दैनिक रेल यात्री एवं जन कल्याण समिति डीआरयूसीसी सदस्य कंवरलाल सेठिया द्वारा मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव को जम्मू तवी दैनिक गाड़ी व सप्ताहिक गाड़ियों का ठहराव, स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे, कोच डिस्पले, सुपर फास्ट गाड़ियों में एमएसटी की व्यवस्था जैसी अनेकों अनेक समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया!
