


बीकानेर, 26 फरवरी 2023 – आचार्यों के चौक में स्थित रेस कम्प्यूटर एजुकेशन में निःशुल्क RKCL RSCIT महिला बैच का उद्धघाटन वार्ड नंबर 46 के पार्षद श्री सुशील कुमार जी ने किया।
पार्षद श्री सुशील कुमार जी ने लड़कियों व महिलाओं को कम्प्यूटर की उपयोगिता व वर्तमान समय में कम्प्यूटर की आवश्यकता के बारे में बताया।

निर्देशक फूलचन्द बांठिया ने बताया कि रेस कम्प्यूटर एजुकेशन क़्वालिटी कम्प्यूटर एजुकेशन पर विशेष ध्यान देता है। पिछले वर्ष निःशुल्क महिला बैच के सभी 20 स्टूडेंट्स पहले प्रयास में ही पास हुए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।