बीकानेर। अपने ही दोस्त से मिलने के लिए उसके घर पहुंचे युवक पर दिनदहाड़े घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर बदमाशों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उस पर लाठी व सरियों से हमला बोल दिया। दरअसल, मामला नोखा गांव का है। जहां बीकासर गांव निवासी रेवंत सिंह पुत्र लिक्षमण सिंह अपने दोस्त के घर उससे मिलने के लिए आया था। आरोप है कि सवेरे तकरीबन दस बजे सुरेन्द्र सिंह, छोटू उर्फ नरेन्द्र सिंह पुत्र कुंभ सिंह, मोहन सिंह पुत्र जगमाल सिंह, विक्रम सिंह पुत्र लिच्छमण सिंह, शिव सिंह पुत्र जसवंत सिंह व नरपत सिंह निवासी नोखा गांव उसके दोस्त के घर में अनाधिकृत रूप से घुस आये और शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब पैसे नहीं दिये तो आरोपियों ने उस पर लाठी व सरियों के साथ जानलेवा हमला बोल दिया। मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

