


जयपुर – 15वीं विधानसभा के चल रहे हैं आठवें सत्र की कार्यवाही आज फिर सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। सदन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पेश किए गए बजट पर भी बहस शुरू होगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य अपनी अपनी बात सदन में रखेंगे।
सत्तापक्ष जहां सरकार के बजट की खूबियां और सरकार के कामकाज का बखान करेगा तो वहीं विपक्ष के सदस्य बजट घोषणाओं को लेकर अपने विचार रखेंगे साथ ही पूर्व में घोषित हुए बजट घोषणाओं को लेकर भी सदन में अपनी बात रखेंगे। बताया जा रहा है कि बजट भाषण पर बहस तकरीबन 5 से 6 दिन चलने की संभावना है और उसके बाद फिर बजट पर बहस को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव के जरिए मुख्यमंत्री का जवाब सदन में आएगा।
प्रश्नकाल में आज लगे हैं 44 सवाल
वहीं प्रश्नकाल में आज 44 सवाल लगे हैं, चिकित्सा, स्वास्थ्य, पशुपालन, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, उद्योग, देवस्थान, परिवहन, उर्जा विभाग से जुड़े सवाल ज्यादा लगे हैं। पहला सवाल चिकित्सा विभाग से जुड़ा हुआ है जिसमें जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में नए वर्तमान में कितनी 108 एंबुलेंस उपलब्ध है इसको लेकर सवाल पूछा गया है।
- Advertisement -

अधिसूचनाएं प्रश्नकाल के पश्चात संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल वित्त विभाग की 34 अधिसूचनाएं सदन की मेज पर रखेंगे।
वार्षिक प्रतिवेदन संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल आउटपुट बजट वर्ष 2021-22, आउटकम बजट वर्ष 2022- 23 को सदन के पटल पर रखेंगे। इसके अलावा राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग जयपुर का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2022- 23 सदन के पटल पर रखेंगे। शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला लोकायुक्त राजस्थान का 34 वां वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2022, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2020 -21, 2022 सदन के पटल पर रखेंगे। इसके पश्चात सदन में सरकार के बजट भाषण पर बहस शुरू होगी।