


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में प्रदेश के 76 लाख परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेडर व सभी भर्ती परीक्षाओं नि:शुल्क होगा.
महिला उद्यमी को दिया जाएगा मासिक भत्ता, शोध करने वाले छात्रों को मिलेगा 30000 अनुदान, आईटीआई कॉलेज खोलने की घोषणा, स्कूटीओं की संख्या 20000 से बढ़ाकर 30000 की गई, पदक विजेताओं को खेल विभाग में नियुक्ति देना सुनिश्चित किया जाना प्रस्तावित, ग्रामीण और शहरी खेलों पर डेढ़ सौ करोड़ प्रस्तावित, सलीम दुरानी क्रिकेट एकेडमी बनाई जाएगी। 100 मेगा रोजागार लगाया जाएगा।
