


RTE Rajasthan School Admission form 2023 प्राइवेट स्कूलों में 25% सीटों पर होगा निशुल्क प्रवेश, आवेदन 6 फरवरी से शुरू: – शिक्षा का अधिकार कानून आरटीई के तहत राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए टाइम फ्रेम जारी कर दिया है. इसके तहत अब अभिभावक प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. RTE राजस्थान स्कूल एडमिशन 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी से 13 फरवरी 2023 तक भरे जाएंगे. प्रवेश का वरीयता क्रम तय करने के लिए लॉटरी निकाली जाएगी. ऑनलाइन लॉटरी 15 फरवरी 2023 को जारी की जाएगी. यदि आपके बच्चे का नंबर इसमें आता है, तो आपके बच्चों की प्राइवेट स्कूल में निशुल्क पढ़ाई होगी. क्योंकि इसमें फीस का भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है. कक्षा एक से कक्षा 8 तक बच्चा निशुल्क अध्ययन कर सकता है. राजस्थान में 40,000 प्राइवेट स्कूल आरटीई पोर्टल पर रजिस्टर्ड है. इन स्कूलों में लगभग 4 लाख सीटें हैं. आरटीई की सीटें सामान्य सीटों पर होने वाले प्रवेश का 25% होती हैं. इससे पहले शिक्षा विभाग सत्र 2022-23 में आरटीई प्रवेश कर चुका है तब केवल पहली कक्षा में ही प्रवेश दिए गए थे। अब विभाग ने प्री-प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी की है।
RTE Rajasthan Admission Registration Form 2023 राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में सत्र 2023 के लिए RTE के तहत ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी 2023 से शुरू हो गए हैं. अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन 13 फरवरी 2023 से किए जा सकते हैं. इसके बाद ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारण होगा. अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने की रहेगी. विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें. शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत प्री प्राइमरी कक्षाओं में एडमिशन की विज्ञप्ति जारी कर दी है। न्यायालय के फैसले के बाद अब शिक्षा विभाग में फिर से प्री प्राइमरी कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया को लागू किया है। राजस्थान प्री प्राइमरी कक्षाओं में आवेदन 6 फरवरी से 13 फरवरी 2023 तक कर सकते हैं। इसके बाद लॉटरी 15 फरवरी 2023 को निकाली जाएगी। इसके बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग 15 से 17 फरवरी तक और आवेदन फॉर्म की जांच 20 फरवरी तक होगी। प्री प्राइमरी कक्षाओं में विद्यार्थियों का निशुल्क प्रवेश वर्तमान शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए होगा।
