


उत्तर प्रदेश के एटा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है यहां एक युवती ने शादी के 7 दिन बाद अपने पति को जिंदा जला कर मौत के घाट उतार दिया।
सबसे बड़ी बात यह है कि हत्या को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है दरअसल एटा जनपद के नयागांव थाना क्षेत्र के करसोलिया गांव की एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी जनपद के मलावन थाना क्षेत्र के गांव निगोहा हसनपुर निवासी 34 वर्षीय दुष्यंत सिंह के साथ हुई दोनों पिछले महीने 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे थे परिवार वालों के दबाव में युवती ने शादी कर ली लड़की शादी से खुश नहीं थी ।
लेकिन गांव के ही एक लड़के से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था इसकी भनक घरवालों को लग गई तो लड़की के पिता ने होने वजह से चाचा और दादी ने जल्दी शादी का दबाव बनाने लगे अंत में परिवार वालों ने जबरदस्ती दुष्यंत सिंह के साथ शादी करवा दी वही दुष्यंत सिंह की यह दूसरी शादी थी पहली पत्नी की 8 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी इससे उसके 4 बच्चे भी है दोनों की उम्र में 17 साल का फर्क था ऐसे में शादी के बाद दोनों में लड़ाई शुरू हो गई वह पति दुष्यंत सिंह को उसके प्रेम की कहानी भी मालूम पड़ गई इस पर दुष्यंत सिंह ने पत्नी पर निगरानी बढ़ा दी जिसके बाद उसने पति की हत्या योजना बना डाली ।

पिछले दिनों युवती ने ऑनलाइन नींद की दवा के बारे में सर्च किया इसके बाद अपनी सास के साथ 31 जनवरी को आसपुर बाजार में नींद की गोलियां खरीदी और योजनाबद्ध तरीके से उन्हें एक गोली 4 बच्चों और एक गोली अपनी सास को दे दी वही पति दुष्यंत सिंह को नींद की 6 गोलियां खिला दी नींद की गोलियां खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए इसके बाद युवती ने देर रात्रि पहले पति की दुपट्टे के सहारे से गला घोट कर हत्या कर दी फिर उसके हाथ पैर को साड़ी से लपेट कर बिस्तर के साथ बांध दिया उसके बाद घर में रखे डीजल से आग लगाकर जिंदा जला दिया ।
- Advertisement -
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती को गिरफ्तार करने पर हैरान करने वाले खुलासे हुए युवती ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है उसकी मर्जी के बगैर चाचा बाबा दिनेश राठौड़ और रणजीत चौहान निवासी निगोर हसनपुर दुष्यंत सिंह से लाखों रुपए लेकर उसकी शादी करा दी पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।