


बीकानेर। दहेज दानव ने एक विवाहिता का एक बार फिर घर उजाड़ दिया और पीडि़तों ने थाने पहुच कर पति सहित ससुराल पक्ष वालों पर मामला दर्ज करवाया है। 23 वर्षीय फरजाना पुत्री अब्दुल चुनगर निवासी आडसर बास ने सरदाशहर निवासी अपने पति अजीज, ससुर शौकत पुत्र हुसैन, सास रहीशा, देवर तालीम, देवर सोयब, जेठ सकील चूनगर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि 27 जून में उसका निकाह हुआ और उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढक़र दान दहेज दिया। निकाह के समय से ही आरोपियों ने पांच लाख रुपय व मोटरसाइकिल लाकर देने के लिए परेशान करना प्रारंभ कर दिया। 8 माह पूर्व आरोपियों ने एकराय होकर मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया। पीहर वालों ने समझाईश के प्रयास किए परंतु आरोपी नहीं माने तो आखिर पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई बलवीर सिंह के सुपुर्द कर दी है।
