जयपुर राजस्थान में 28 जनवरी से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। ओले गिरने के भी आसार हैं। मौसम केंद्र जयपुर ने 20 जिलों में ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें से 6 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट है। केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 से राज्य में बारिश होगी।
29 जनवरी को अधिकांश भागों में इस तंत्र का असर रहने की संभावना है। 30 जनवरी को केवल उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां रहेंगी। वहीं पूर्वी राजस्थान में 28-30 जनवरी व पश्चिमी राजस्थान में 28-29 जनवरी के दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की आशंका है।
राजस्थान में गुरुवार को अधिकांश स्थानों पर मौसम साफ रहा। सुबह हल्की धूप भी निकली। हालांकि रात के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई गई। हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 0.7 व चूरू में 1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
20 जिलों में ओलावृष्टि व बारिश का अलर्ट जारी हुआ
