बीकानेर। किराये की बात को लेकर बस मालिक व खलासी ने मिलकर बस में सवार पिता-पुत्र व उनके साढू के साथ मारपीट करने का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मामला ठंठेरो का मोहल्ला निवासी गणेश सोनी पुत्र श्रीराम सोनी दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि 19 जनवरी को वह अपने पुत्र व साढू के साथ बस में अहमदाबाद से बीकानेर आया था। बस के मालिक अनिल मंडा ने उतरते ही सामान का 600 रुपए किराया मांगा। इस बात को लेकर बस मालिक अनिल मंडा, उसके खलासी व तीन अन्य लोगों ने उन्हें लोहे के सरिये व लाठी से मारपीट की। जबकि किराये के 600 रुपए दे दिए थे। उसके बावजूद उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।