


बीकानेर। हत्या के प्रयास के मामले में चार माह से फरार दो वांटेड आरोपियों को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने आपसी रंजिश के चलते रात के समय घर में घुसकर आंखों में मिर्ची डालकर जानलेवा हमला किया था।
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मामले में आरोपी रघुनाथ व जोगाराम की शादी शिकायतकर्ता अनिल उर्फ तोलाराम की बहनों के साथ हो रखी हैं। आरोपियों की दो बहनों की शादी भी आटा-साटा में शिकायतकर्ता अनिल व उसके भाई भवानीशंकर के साथ की हुई थी।
कुछ समय पूर्व दोनों परिवारों के आपस अनबन चल रही थी। दोनों पक्षों के आपस में मुकदमे भी चल रहे है। इसी पारिवारिक रंजिश के चलते आरोपियों ने शिकायतकर्ता अनिल के घर में घुसकर हमला कर दिया। मारपीट करने बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से ही आरोपी गिरफ्तारी के भय से फरार थे। जिसकी पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। सोमवार रात को बासी बरसिंहसर निवासी जोगाराम जाट व रघुनाथ जाट को नोखा कृषि मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया। मामले के बारे में पूछताछ की जा रही है।
ये है मामला
दैसलसर निवासी अनिल जाट ने नोखा थाने में 20 सितंबर 2022 को अपने घर पर सो रहा था। उसका बहनोई बासी निवासी रघुनाथ जाट उसके घर आया तथा चार-पांच व्यक्ति उसके साथ और थे। सभी के हाथों में लाठी व सरिये थे। उसे जान से मारने की नीयत से उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी व सभी ने उसके साथ सरियों व लाठीयों से ताबड़तोड़ मारपीट करनी शुरू कर दी व उसके हाथ पैर तोड़ दिए।
