


जयपुर। वेतन विसंगति से परेशान होकर आज प्रदेश की सवा सौ जेलों के कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन मैस बहिष्कार का ऐलान किया हैं। जयपुर सेन्ट्रल जेल के पास जेलकर्मियों ने मैस बहिष्कार कर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की हैं। जेल कर्मियों का कहना है कि सरकार से कई बार अपनी मांगों पर चर्चा हो चुकी हैं। कई बार फाइल गृह विभाग से फाइनेंस और फिर सीएमओ तक पहुंची, लेकिन इस पर निर्णय नहीं लिया गया।
आज भी जेलकर्मियों की बेसिक प्रदेश की हर सर्विस की बेसक से कम हैं। जब की जेलकर्मी समाजकंटकों के बीच हर समय अपनी जान जोखिम में डालकर रहते है। लेकिन उसके बाद भी सरकार की ओर से उन्हे ना तो कोई सुविधा मिलती है ना ही सेलरी अच्छी हैं। प्रदेश की सवा सौ जेलों के कर्मचारी विरोध स्वरूप मैस का बहिष्कार कर रहे हैं।
जेलकर्मियों का कहना है कि उनका मैस बहिष्कर करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि सरकार तक उनकी बात पहुंचे जिससे की सरकार जल्द से जल्द उस पर काम कर के जेलकर्मियों को भी सामान्य वेतन श्रृखला में आज सके। वेतन के अलावा कई और भी परेशानी है जिसे की यहां पर जल्दी प्रमोशन नहीं हो रहे इससे भी सालों से लोग यहां पर सिपाही के सिपाही ही हैं।
