


मेष : लोन लेने की प्लानिंग है तो आज इससे जुड़े काम होने की संभावना है। किसी खास काम के लिए की गई मेहनत के भी बेहतर नतीजे मिलेंगे। अपनों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई के प्रति सजग होंगे।
वृष : छोटी-मोटी बातों पर तनाव लेने की बजाय शांत चित्त मन से समाधान ढूंढें। इससे आप अपने कार्यों को और अधिक बेहतर तरीके से कर पाएंगे। फाइनेंस संबंधी रुके हुए कार्य पूरा करने में किसी की मदद मिलेगी। संतान पक्ष बेहतर रहेगा।
मिथुन : समय की अनुकूलता का उचित सदुपयोग करें। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई चल रहा वाद-विवाद दूर होगा। फैसला भी आपके पक्ष में
- Advertisement -
कर्क : मौकों का फायदा उठाने में आलस न करें और योजना बनाकर अपनी कार्यप्रणाली व्यवस्थित करें। निश्चित सफलता मिलेगी। साथ ही मार्केटिंग और मीडिया संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करने में ध्यान दें। इससे आप अपनी योजना को उचित अंजाम दे पाएंगे।
सिंह : दिन की शुरुआत बहुत ही सकारात्मक नजरिए से करेंगे जिससे मन में चल रही कोई दुविधा भी दूर होगी। विपरीत परिस्थितियों में भी आप धैर्य और संयम बनाकर रखेंगे तथा रचनात्मक गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखेंगे।
कन्या : परिवार के साथ कोई मनोरंजक अथवा धार्मिक यात्रा का भी प्रोग्राम बन सकता है। अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन और सलाह पर अमल करना आपके लिए वरदान साबित होगा। युवाओं को अपने करियर संबंधी कोई समाचार मिलने से राहत मिलेगी।

तुला : आप अपनी योग्यता और मेहनत से किसी विशेष प्रयास को क्रियान्वित करने में सफल रहेंगे और उनके शुभ फल की प्राप्ति उम्मीद से ज्यादा हो सकती हैं। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने से आपको हार्दिक सुकून मिलेगा।
वृश्चिक: जीवन के प्रति सकारात्मक नजरिया रखें, तो हर बात में सकारात्मकता नजर आएगी। अचानक ही कुछ ऐसे लोगों से संपर्क बनेंगे जो कि आपके लिए लाभदायक रहेंगे। घर के बड़े बुजुर्गों का स्नेह और आशीर्वाद बना रहेगा।
धनु : आज कई तरह की गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी। जीवन-साथी तथा परिवारजनों के सहयोग से आपका कोई खास कार्य भी संपन्न हो सकता है। आर्थिक मामलों में आपके द्वारा लिए गए ठोस निर्णय लाभदायक साबित होंगे। खुशी भरा समय व्यतीत होगा।
मकर : पिछले कुछ समय से चल रहे किसी तनाव से राहत मिलेगी तथा अपने कार्यों में भी ध्यान दे पाएंगे। सोसाइटी में अथवा सामाजिक गतिविधियों में आपका विशेष योगदान रहेगा। तथा मान-सम्मान बढ़ेगा।
कुंभ : पारिवारिक समस्या चल रही है तो आज आपसी विचार-विमर्श द्वारा समाधान मिल सकता है। भावनात्मक रूप से आप खुद को सशक्त और ऊर्जावान महसूस करेंगे। युवाओं को अपने करियर से संबंधित कोई खुशखबरी मिल सकती है।
मीन : किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति की मदद से युवाओं की कोई समस्या हल हो सकती है। घर में आए मेहमानों और संबंधियों की उचित आवभगत करें। इससे संबंधों में मधुरता आएगी। अगर राजनैतिक गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिले, तो तुरंत उसे हासिल करें।