


जयपुर। एसएमएस मेडिकल कॉलेज में दंत चिकित्सकों की वर्कशॉप का आयोजन हो रहा है। सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को एकदिवसीय वर्कशॉप का उद्घाटन किया। इस दौरान चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, आरयूएचएस के कुलपति डॉ सुधीर भंडारी सहित अन्य डॉक्टर्स मौजूद रहें। वर्कशॉप में सीएम ने डॉक्टर्स का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं में देश में मॉडल बन रहा है। आने वाले समय में जो भी कमी होगी सरकार उसे पूरा करेगी। स्वास्थ्य के मामले में किसी को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा हिंदुस्तान में कई भी नहीं है। गहलोत ने कहा यूनिवर्सेज हेल्थ सर्विसेज लोगों को मिले। इसके लिए राइट टू हेल्थ बिल विधानसभा में पास कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश हित में कामयाब हो रही है। भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से केंद्र सरकार पर दबाव बनेगा। सीएम गहलोत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की एआईसीसी के निर्देश पर यात्रा के फॉलोअप के लिए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचेंगे। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर आज बैठक में रणनीति तय की जाएगी। कमरतोड़ महंगाई बेरोजगारी से आम आदमी परेशान है। अमीरी और गरीबी खाई आज बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। आज देश में हिंसा का माहौल है, जो नहीं होना चाहिए। मोदी सरकार लोकतंत्र की मूल भावना को लेकर चलेगी तो निश्चित तौर पर इन सब मुद्दों को लेकर उन पर दबाव पड़ेगा और महंगाई और बेरोजगारी कम करने का प्रयास करेंगे। सीएम गहलोत ने कहा कि बहुत बड़ा अभियान देशभर में चल चुका है। रिपोर्ट आ रही है कई राज्यों में तो लोग स्वत: ही राहुल गांधी की तरह निकल पड़े हैं। भारत जोड़ो यात्रा देश हित में कामयाब हो रही है। देशवासी राहुल गांधी को बड़ी उम्मीद से आशीर्वाद दे रहे हैं।
