

बीकानेर – नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र से नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला भगा ले जाने का मामला सामने आया है। लडक़ी की उम्र 13 साल बताई जा रही है। इस आशय की रिपोर्ट लडक़ी की मां ने एक नामजद के खिलाफ थाने में दी है। बताया जा रहा है कि मूलत: बिहार का रहने वाला यह परिवार मेहनत मजदूरी के लिए बीकानेर आया हुआ है तथा कुछ समय से जस्सूसर गेट क्षेत्र में बीकाणा हॉस्पिटल के पास रह रहा है। पीडि़त मां का आरोप है कि उसकी बेटी पर पास ही रहने वाले मोहम्मद अली की बुरी नजर थी। पिछले कई दिनों से वो उसे गलत नजर से देख रहा था। इस बीच शुक्रवार सुबह नौ से साढ़ नौ बजे के बीच उसकी बेटी घर से गायब थी। इधर-उधर पता करने पर वो नहीं मिली। आरोप है कि मोहम्मद अली ही उसे बहला फुसलाकर ले गया है। ये भी आरोप है कि मोहम्मद अली उसकी महज तेरह साल की बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसे भगा ले गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
परिवादिया के अनुसार जस्सूसर गेट क्षेत्र निवासी मोहम्मद अली उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। आरोप है कि आरोपी कई दिनों से उसके घर के चक्कर निकाल रहा था। उसने धमकी भी दी थी कि अगर कोई उसके बीच में आया तो वह उसे जान से मार देगा। आशंका है कि आरोपी बालिका से दुष्कर्म कर सकता है, निकाह कर सकता है। नयाशहर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 व 366-ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपी की तलाश जारी है।
