

बीकानेर। साल के आखिरी दिन की बुरी शुरुआत कस्बे में एक अग्निकांड के साथ हुई है। शनिवार सुबह सुबह कस्बे के आडसर बास में सोहनलाल गौड़ के मकान में किराए पर रह रहे कैलाश नाई के घर मे शार्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और बमुश्किल घर मे रह रहे लोगो ने अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि घनी आबादी होने बड़ी संख्या में पड़ौसी एकत्र हो गए और पास ही स्थित कुंए से पानी लेकर आग पर काबू पाने में जुट गए। मौके पर नगरपालिका की फायरब्रिगेड भी पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घर मे रखा गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया था लेकिन कोई बड़ा हादसा होता उससे पहले आग पर काबू पा लिया गया। आग के कारण घर मे रखे 40 हजार नकद, फ्रिज, कूलर, पंखे बिस्तर, बैड, कपड़े, आलमारी सहित समस्त घरेलू सामान जल कर खाख गया।
