बीकानेर। केईएम रोड पर सीमा से बाहर आये दुकानदारों से बुधवार को निगम की टीम ने समझाईश कर सामान को अंदर रखने की हिदायत दी। साथी कुछ सामान जब्त भी किया गया। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई केवल छोटे दुकानदारों को झेलनी पड़ती है, जो बड़े दुकानदार है उनकी दुकाने भी सीमा से बाहर आई हुई, लेकिन उनका सामान अंदर नहीं करवाया जा रहा। दरअसल, सीमा से बाहर आये दुकानदारों की वजह से यातायात बाधित हो रहा है। जिसे देखते हुए पहले भी इस प्रकार के प्रयास हुए, लेकिन कुछ समय बाद हालात वैसे के वैसे ही हो जाते है। संभागीय आयुक्त केईएम रोड को नो व्हीकल जोन घोषित किया था, जिसकी पालना कुछ समय के लिए हुई थी, परंतु अब जगह-जगह व्हीकल खड़े नजर आ रहे है। जब प्रशासन की ओर से दबाव या फिर शिकायत मिलती है तो निगम व यातायात प्रशासन द्वारा अचानक पहुंचकर कार्रवाई की जाती है।
