

अजमेर। कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ 7 को लेकर देश के विभिन्न स्थानों पर हुए अस्पतालों में मॉकड्रिल में आधी अधूरी मिली तैयारियों के लिए सांसद भागीरथ चौधरी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने करोड़ों के वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट दिए लेकिन राज्य सरकार की बेपरवाही से धूल फांक रहे है। प्रदेश का चिकित्सा विभाग मॉकड्रिल में फैल हो गया है। केन्द्र सरकार से उपलब्ध चिकित्सा संसाधनों की पर्याप्त देखरेख नहीं हो रही है।
चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देश पर राजस्थान प्रदेश के अजमेर, कोटा, बीकानेर एवं जयपुर आदि स्थानों पर कोरोना से निपटनें के लिए मॉकड्रिल की गई, यहां अधुरी तैयारियां मिली। कहीं पर ऑक्सीजन प्लांट बन्द मिले, तो कहीं पर लाईट कनेक्शन ही नहीं हुआ और उपलब्ध चिकित्सा संसाधनों ऑक्सीजन कन्सटेंटर, वैन्टीलेटर आदि उपकरणों का रख रखाव सही ढंग से नही मिला। सांसद चौधरी ने मॉकड्रिल के दौरान अजमेर स्थित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट के बन्द मिलने और प्लांट की शुरुवात से ही स्टार्ट नहीं होने तथा उसके ऑयल फिल्टर का ही काम नहीं करने पर नाराजगी जताई। इसके लिए अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही माना हैं।