


बीकानेर। नगर निगम वार्ड पार्षद चुनावों की रंजिश को लेकर रविवार को एक पूर्व पार्षद और उसके साथी ने अब्दुल वहीद पर हमले का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले में पार्षद अब्दूल वहीद की रिपोर्ट पर पूर्व पार्षद दिपक आरोड़ा समेत एक अन्य खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नयाशहर पुलिस के मुताबिक़ परिवादी ने बताया कि वह रामपुरा बस्ती वार्ड 15 का पार्षद है। पार्षद के चुनाव में वार्ड से दीपक अरोड़ा का भतीजा उसके सामने चुनाव लड़ा और हार गया तब से वह रंजिश रखने लगा। रविवार को वार्ड एक में पाइपलाइन डलवाने के लिए वार्डवासियों के साथ विचार-विमर्श कर रहा था। तभी दीपक व उसका साथी आए और उस पर गंडासे से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। वहां खड़े मोहल्ले के लोगों ने छुड़ाया। पीडि़त ने बताया कि आरोपियों के हमला करने पर वह जान बचा कर वहां से भागा तब दीपक व उसका साथी बंदूक लेकर उसके पीछे भागे। पीडि़त रिश्तेदार के घर में घुस गया तब वे भी वहां से चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
