


बीकानेर। खेत जाते समय पिता-पुत्र पर कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में हंसेरानिवासी सुनिल कुमार ने हंसेरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र तुलछाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना दुलमेरा में 1 डीएल में 20 दिसम्बर की सुबह 9 बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपने पिता के साथ खेत जा रहा था। इसी दौरान आरोपी ने दोनो पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे प्रार्थी के सिर पर चोट लग गयी और खून आने लगा। जिसके बाद प्रार्थी को लूणकरणसर की सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
