


बीकानेर। जिले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि न्यायालय परिसर को भी नहीं छोड़ा और चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल गए। मामला श्रीडूंगरगढ़ न्यायालय परिसर का है। इस संबंध में एसीजेएम कोर्ट रीडर मनोज कुमार भाटी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार 19 दिसंबर को न्यायालय परिसर श्रीडूंगरगढ़ से कोई अज्ञात व्यक्ति रात के समय में लोहे की पाइप, सरिया व लोहे का एक दरवाजा चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
