बीकानेर – फाेर्ट डिस्पेंसरी के सामने सीवरेज चैंबर के पास रविवार देर रात सड़क धंसने से एक कार तीन फीट अंदर समा गई। दो युवक बाल-बाल बचे। जून में सड़क बंद कर अक्टूबर तक नगर निगम ने जूनागढ़ के सामने नई सीवर लाइन डाली थी। लेकिन इस पर सड़क 30 मीटर तक ही बनाई गई। दरअसल मानसून की पहली बड़ी बारिश में ना सिर्फ जूनागढ़ की खाई की दीवार टूटी बल्कि सीवरेज में कचरा जाने के कारण जूनागढ़ के सामने जाम हाे गई। पांच महीने तक सीवरेज जाम रही। जैसे-तैसे अक्टूबर में सीवरेज का काम पूरा हुआ। टेंडर की शर्तों में सीवरेज के साथ टूटी सड़क भी बनानी थी लेकिन ठेकेदार की रफ्तार इतनी धीमी की पूरे नवंबर में सिर्फ 30 मीटर सीसी राेड ही बन पाई।
फोर्ट डिस्पेंसरी के सामने सड़क का काम अभी बाकी है। 15 दिन से काम पूरी तरह बंद है। रविवार की शाम चार बजे सीवरेज चैंबर के पास पाइप लाइन फट गई। सड़क कच्ची और सीवरेज की खुदाई के कारण गहरा गड्ढा हाे गया। सड़क पर पानी भर गया। 10 बजे तक ताे लाेगाें काे दिखता रहा लेकिन अाधी रात काे एक कार चालक काे नहीं पता लगा और कार का अगला हिस्सा गड्ढे में चला गया। राहत की बात ब्रेक लगाए और बाल बाल बच गए। यहां दिनभर गाड़ियां धंसती रही।
16 घंटे बाद ठीक हुई पाइप लाइन
रविवार शाम चार बजे टूटी पाइप लाइन सोमवार सुबह 11 बजे लाइन ठीक हुई। इस कारण हनुमानहत्था, धाेबीधाेरा समेत तमाम बड़े इलाके में जलापूर्ति बाधित रही। हालांकि दाेपहर में जलदाय विभाग ने पानी की सप्लाई कर दी लेकिन सड़क पर गड्ढा नहीं भरा जा सका। बचाव के लिए कुछ लकड़िया चैंबर के पास रख दीं लेकिन लाेग उसे भी क्राॅस करके जा रहे हैं।
