


नोखा के भूरा चौक में एक सूने मकान में चोरों ने कमरों के दरवाजों के ताले व कुंदी तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। सोने चांदी के आभूषण अन्य सामान चोरी कर ले गए। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि परिवार मकान में किराए से रहता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नोखा के भूरा चौक निवासी भतमल बांठिया के निवास पर अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। भतमल बांठिया व्यापार के सिलसिले में सूरत रहते है। जो करीब एक माह से वहीं पर है। उनका मकान किराये पर दे रखा है। किरायेदार की पत्नी शुक्रवार से पीहर गई हुई थी। इस कारण मकान सूना ही था। अज्ञात चोरों ने विगत रात्रि में मेन गेट के ऊपर से दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया तथा अंदर के मुख्य द्वार व कमरों के तालों को न तोड़कर सीधे कुंडी ही तोड़ दी

कमरों में रखे अलमारी व संदूक को तोड़कर सोने के आभूषण व आधा किलो चांदी के आभूषण चोर चुरा ले गए। चोरी की वारदात शनिवार रात को किरायेदार के नोखा आने पर पता चली। किरायेदार ने ताले टूटे होने की सूचना मकान मालिक को दी। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस व पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से तथ्यों को एकत्र किया व आसपास से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। रविवार सुबह तक मामला दर्ज नहीं हुआ। सूरत से बांठिया परिवार के नोखा आने पर ही मामला दर्ज करवाया जाएगा।