


बीकानेर। युवक के साथ मारपीट और फायर करने का मामला सामन आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में रासीसर निवासी रविन्द्र ने अहमद अली, शोयब, इब्राहिम, सलीम, रज्जाक, सेमुदीन, राजू, चौरूखा, जलालुदीन, अरबाज, माले खां, सादक खां,मेहबूब खां व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बड़ा बास रासीसर में 3 दिसम्बरकी रात को दो बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताय कि आधी रात को जब वह घर पर सो रहा था तो आरोपी एकराय होकर आए और नींद से उसे उठाया। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और बाइक छीनकर ले गए। जब प्रार्थी ने आरोपियों को विरोध करने का प्रयत्न किया तो आरोपियों ने उसे डराने के लिए हवाई फायर किया और भाग गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
