


इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए मंत्री बीडी कल्ला से बातचीत की।
रीट भर्ती परीक्षा के वक्त राजस्थान में सिर्फ 46,500 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जा रही थी। इसके बाद छात्रों की मांग पर हमने एक बार फिर रिव्यू किया और 1500 पदों की संख्या बढ़ाई है। जिसके बाद अब प्रदेश में 48,000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिससे प्रदेशभर के छात्र और युवा संतुष्ट हैं। ऐसे में फिलहाल पदों की संख्या 48,000 ही रहेगी। जो BJP के लोग खुद रोजगार नहीं दे सके। वह अब हमारे खिलाफ अफवाहें फैलाने का काम कर रहे हैं। फिलहाल चुनाव में 1 साल का वक्त बचा है। ऐसे में न सिर्फ शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी। बल्कि अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी दे दी जाएगी। क्योंकि फरवरी में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
मार्च में रिजल्ट आ जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर जल्द से जल्द अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी। बीजेपी के लोग छात्रों को भ्रमित कर सिर्फ कुप्रचार कर रहे हैं। जिससे अब कुछ नहीं होने वाला है।
