


बीकानेर। केन्द्रीय कारागार बीकानेर में बीते माह चालानी गार्ड राजेन्द्र मीणा द्वारा जेल के अंदर पहुंचाये गये मोबाइल प्रकरण में बीछवाल पुलिस ने एक और बंदी को गिरतार कर लिया। सीआई महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि 20 नवबंर को जेल प्रहरी अरूण मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जेल में सर्च ऑपरेशन के दौरान बंदियों के पास बरामद मोबाइल चालानी गार्ड राजेन्द्र मीणा ने पहुंचाये थे। पुलिस ने इस प्रकरण आरोपी चालानी गार्ड राजेन्द्र मीणा और बंदी रमजान पुत्र अहमद हसन को गिरफ्तार कर लिया था। प्रकरण की पड़ताल में जेल के एक और विचाराधीन बंदी राकेश नायक पुत्र मांगीलाल नायक निवासी खारी चारणान के पास बरामद हुआ मोबाइल भी चालानी गार्ड राजेन्द्र मीणा ने ही पहुंचाया था। पुलिस ने प्रोडेशन वारंट पर बंदी राकेश नायक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पुन: जेल भिजवा दिया। जानकारी में रहे कि इस प्रकरण में आरोपी चालानी गार्ड राजेन्द्र मीणा को निलंिबत किया जा चुका है।
