


बीकानेर। श्रीडुंगरगढ़ तहसील के रेलवे फाटक के पास उस समय हडक़ंप मच गया जब एक महिला मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी । रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सोनी ने बताया कि बिग्गा से श्रीडूंगरगढ़ आ रही मालगाड़ी श्रीडूंगरगढ़ स्टेशन के पास पहुंची तो रेलवे फाटक के पास खड़ी एक महिला ने अचानक से उसके आगे छलांग लगा दी । महिला की मौके पर ही मौत हो गई है और ट्रेन भी खड़ी है। एकदम फाटक के पास ही यह घटना होने के कारण रेलवे फाटक भी बन्द पड़ा है और दो और लंबा जाम लग गया है। मौके पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी पहुंची है। महिला का शव श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल पहुंचा कर शिनाख्त का प्रयास किया जाएगा।
