हनुमानगढ़। पड़ोस में रहने वाले 3 युवकों ने घर के बाहर आकर पहले गाली-गलौज की फिर ईंट फेंककर छत पर खड़े व्यक्ति को जख्मी कर दिया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने घायल को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मामला टाउन थाना क्षेत्र के चक 13 केएसपी बी का है।
शेरगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई विजेन्द्र कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति के पुत्र धर्मवीर (24) पुत्र ओमप्रकाश बावरी निवासी वार्ड 15, चक 13 केएसपी बी ने टाउन पुलिस थाने 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि 11 दिसंबर को देर शाम 7.30 बजे वह अपने घर पर था। तभी उनके पड़ोसी हेतराम पुत्र कालीराम बावरी, मुकेश पुत्र हंसराज, शंकर पुत्र महावीर एकराय होकर घर के आगे आए और आगे गाली-गलौज करने लगे, जब उसके पिता ओमप्रकाश छत पर चढक़र गली में खड़े हेतराम बगैरा को देखने लगे तो तीनों जने उसके पिता की तरफ पत्थर फेंकने लगे।
हेतराम की ओर से फेंकी गई ईंट उसके पिता ओमप्रकाश के सिर में लगी। शोर सुनकर वह व उसकी माता मूर्तिदेवी गेट खोलकर बाहर गए तो हेतराम, मुकेश और शंकर वहां से भाग गए। उसके बाद उसने एम्बुलेंस 108 गाड़ी को मौके पर बुलाया और अपने पिता ओमप्रकाश को हनुमानगढ़ टाउन के गवर्नमेंट जिला अस्पताल में लेकर गए। सिर में ज्यादा चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने उसके पिता को बीकानेर रेफर कर दिया। उसके पिता ओमप्रकाश का बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मामले की जांच शेरगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई विजेन्द्र कुमार कर रहे हैं।
शेरगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई विजेन्द्र कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति के पुत्र धर्मवीर (24) पुत्र ओमप्रकाश बावरी निवासी वार्ड 15, चक 13 केएसपी बी ने टाउन पुलिस थाने 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि 11 दिसंबर को देर शाम 7.30 बजे वह अपने घर पर था। तभी उनके पड़ोसी हेतराम पुत्र कालीराम बावरी, मुकेश पुत्र हंसराज, शंकर पुत्र महावीर एकराय होकर घर के आगे आए और आगे गाली-गलौज करने लगे, जब उसके पिता ओमप्रकाश छत पर चढक़र गली में खड़े हेतराम बगैरा को देखने लगे तो तीनों जने उसके पिता की तरफ पत्थर फेंकने लगे।
हेतराम की ओर से फेंकी गई ईंट उसके पिता ओमप्रकाश के सिर में लगी। शोर सुनकर वह व उसकी माता मूर्तिदेवी गेट खोलकर बाहर गए तो हेतराम, मुकेश और शंकर वहां से भाग गए। उसके बाद उसने एम्बुलेंस 108 गाड़ी को मौके पर बुलाया और अपने पिता ओमप्रकाश को हनुमानगढ़ टाउन के गवर्नमेंट जिला अस्पताल में लेकर गए। सिर में ज्यादा चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने उसके पिता को बीकानेर रेफर कर दिया। उसके पिता ओमप्रकाश का बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मामले की जांच शेरगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई विजेन्द्र कुमार कर रहे हैं।