


बीकानेर. अफीम ले जा रहे तस्करों की कार नोखा रोड पर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे को मामूली चोटें आई। हादसे का पता चलने पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। गंगाशहर एसएचओ नवनीतसिंह ने बताया कि नोखा की तरफ से आई तेज रफ्तार कार भीनासर-नोखा रोड पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी शिनाख्त नोखा तहसील के जेगला निवासी रविन्द्र पुत्र रामस्वरूप बिश्नोई के रूप में हुई। वहीं बज्जू के फुलासर बड़ा निवासी मनोज पुत्र रामेश्वरलाल बिश्नोई घायल हुआ। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं घायल को पीबीएम भिजवाया। मनोज के मामूली चोटें आईं, जो प्राथमिक उपचार करवाकर अस्पताल से फरार हो गया।संदिग्ध लगने पर कार की तलाशी ली एसएचओ ने बताया कि पुलिस को एक्सीडेंट व कार संदिग्ध लगने पर कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से एक किलो 200 ग्राम अफीम बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने प्रकरण में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जेएनवीसी सीआइ महावीर प्रसाद करेंगे।
