


बीकानेर। जिले के नयाशहर थाना इलाके में एक घर में रात को 10 बजे ही चोरों ने धावा बोलकर आभूषण व नगदी पार कर ले गये। जानकारी के अनुसार मुकेश पुरोहित पुत्र स्व. किशोरी लाल पुरोहित निवासी माली की बाड़ी डी 599 के पास मुरलीधर व्यास कॉलोनी ने पुलिस को बताया कि रात को मै और मेरा परिवार मेरे पास वाले मकान में बैठे थे तथा दूसरा मकान बंद था करीब रात 10:30 बजे हमारे मकान में से आवाज आई मेरा लड़का आवेश वह मेरी पत्नी भाग कर गए तो हमारे घर का दरवाजा बाहर से बंद था और अंदर से आवाज आ रही थी हम दरवाजा खोलकर अंदर गए तो अंदर कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था तथा घर में से दो लडक़े घर की छत्त कूदकर भागने गले जिसको हमने पकडऩे के प्रयास किया मगर वह भाग गए हमने घर का सामान चेक किया तो रुपय व सोने व चांदी करीब 20 तोला, एक घड़ी व सिक्के जिसमें मेरा आधार कार्ड आदि चोरी कर ले गया । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच फुसाराम को दी। जिला पुलिस अधीक्षक ने तुरंत अति. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में वृत्ताधिकारी दीपचंद के सुपरविजन में थानाधिकारी वेदपाल शिवराण के नेतृत्व में टीम का गठन किया टीम ने मात्र 24 घंटे के अंदर ही ट्रैस आउट कर दो विधि से संघर्षरत बालकों को निरुद्ध कर चोरी का माल करीब 7-8 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात व नगदी बरामद कर विधि से संघर्षरत बालकों को निरुद्ध कर किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य किरण गौड के निवासी स्थान पर पेश किया जिनको बाल सम्प्रेषण गृह बीकानेर भेजा गया है।
इस टीम का रहा सहयोग
फुसाराम सउनि नयाशहर, जुबेर कानि नयाशहर, रामकिशन कानि नयाशहर, राजाराम नयाशहर, रामसिंह नयाशहर थाने ने सहयोग दिया।
