बीकानेर – कोटगेट थाने के एसएचओ गोविंद सिंह चारण होंगे। वहीं कोटगेट के वर्तमान एसएचओ प्रदीप सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है। कोटगेट एसएचओ पद को लेकर लंबे समय से अदला-बदली का दौर चल रहा था। शुक्रवार को एसपी योगेश यादव ने इस आशय के आदेश जारी किए। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व अगस्त में गोविंद सिंह चारण को कोटगेट थाने का एसएचओ बनाए जाने की कवायद शुरू हुई थी, जबकि उस समय प्रदीप सिंह का स्थानांतरण कोटगेट एसएचओ के रूप में किया गया था। लेकिन गोविंद सिंह चारण के कोटगेट एसएचओ बनाए जाने की चर्चाओं के कारण प्रदीप सिंह ने कोटगेट एसएचओ का पदभार नहीं संभाला था। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने तत्कालीन नयाशहर एसएचओ गोविंद सिंह चारण का रेंज बदलते हुए उनका तबादला भरतपुर रेंज कर दिया था। अब वापस एसपी ने शुक्रवार को आदेश जारी कर गोविंद सिंह को बतौर एसएचओ लगाया है।
