


बीकानेर। जिले के गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र में चलती मोटरसाईकिल सवार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित ने तीन नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना रोही रणधीसर की है। पुलिस के अनुसार रणधीसर निवासी रोशन खां पुत्र भोले खां ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि रणधीसर निवासी असलम अली पुत्र शौकत खां, शहजाद अली व गुलजार खां पुत्र अजीज खां ने उस पर चलती बाइक पर हमला किया। जिससे वह बाइक से नीचे गिर गया। आरोपी यहां रूके नहीं और लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 323, 341, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
