


बीकानेर। नेशनल हाइवे 11 हर दिन जीवन को निगल रहा है यहां शुक्रवार को अभी कुछ ही देर पहले हुए एक ओर हादसे में दो गाड़ियां आमने सामने भिड़ गई एवं एक और गाड़ी पीछे से आकर इन गाडियों से टकरा गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना में 1 जने की मौके पर ही मौत हो गई है एवं आधा दर्जन से अधिक घायल हुए है। घायलों को गरीब सेवा संस्थान एवं टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया है। मौके पर जाम के हालात बन गए एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घायलों को गाडियों से बाहर निकाला व रास्ता भी खुलवाया है।
