


नागौर। नागौर पुलिस ने मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर एक और तस्कर को एमडी और नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में श्रीबालाजी थानाधिकारी दिलीप सहल की टीम द्वारा गश्त की जा रही थी। तब बस स्टैण्ड पर खड़ी स्विफ्ट कार को संदिग्ध मानते हुए उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बीकानेर के जसरासर रहने वाले रामप्रताप विश्नोई पुत्र रामेश्वरलाल के पास से अवैध मादक पदार्थ एमडी मिली।
जिसका कुल वजन 5.60 ग्राम था, वहीं उससे पास से 20 हजार रुपए भी मिले। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एमडी बेचकर बीस हजार रुपए लाया था, वहीं शेष बची एमडी भी किसी को बेचने की फिराक में था।
लेकिन बेचान करने से पहले ही पुलिस ने आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की कार को भी जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
