


हनुमानगढ़। चोर घर का ताला तोडक़र अंदर घुसे। इस मामले का घर वालों को पता तब चला जब वे अपने घर रात को वापस पहुंचे। जिसके बाद रात को डबली चौकी पुलिस को चोरी की वारदात की सूचना दी। सूचना मिलने पर डबली राठान पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। फिलहाल डबली राठान पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल शैतानाराम ने बताया कि मनजीत सिंह पुत्र जंगीर सिंह निवासी वार्ड 10 मोलवी वास डबलीराठान ने थाने में आकर रिपोर्ट दी कि मंगलवार रात को हमारे घर पर चोरी हुई है। मनजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके घर पर 5 सदस्य हैं। सभी लोग पड़ोस की शादी में गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर में बने स्टोर रूम में रखी लोहे की अलमारी से सोने की एक अंगूठी, सोने के कान के झुमके, चांदी के झुमकों का सेट, सात छोटे बच्चे के कंगन और कड़े, तीस चांदी के सिक्के और 15 हजार नगदी चोरी कर ली। करीब रात 11 बजे जब घर का मालिक और उसकी पत्नी घर लौटे तो उनको चोरी का पता चला। वहीं सूचना मिलने पर डबली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। सदर पुलिस ने फिलहाल रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
